Sidharth Malhotra-Kiara Advani reception: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने कल मुंबई में सेंट रेजिस में बॉलीवुड के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन (grand reception) का आयोजन किया. न्यूलीवेड कपल (newlywed couple) ने अपने इस ख़ास दिन के लिए ब्लैक आउटफिट चुना और कियारा के एमरेल्ड नेकलेस (Kiara's Emerald Necklace) के तो क्या कहने.
रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का ख़ूब ग्लैमर नज़र आया और कई बी-टाउन डीवाज़ सीक्विन साड़ी स्टाइल में नज़र आईं.
करीना कपूर ख़ान, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत, काजोल और कृति सैनॉन के साथ कई सेलेब्रिटीज़ को सीक्विन साड़ी में देखा गया. चलिए एक नज़र डालते हैं.
सिड-कियारा के रिसेप्शन में जिस तरह सीक्विन छाया है इससे तो यही लगता है कि अब ये इतनी जल्दी जाने वाला नहीं.