#SidKiara wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. कियारा के ब्राइडल लुक से लेकर उनकी ज्वेलरी, कलीरे सब टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
ये भी देखें: #SidKiara wedding: मनीष मल्होत्रा के स्पेशल कलेक्शन से थी कियारा की ज्लेवरी, अभी तक लॉन्च भी नहीं हुई
कियारा के कलीरे को ज्वेलरी डिज़ाइनर मृणालिनी चंद्रा ने तैयार किया है, जिसपर दोनों के नाम के इनिशियल्स के साथ ख़ास पर्सनल टच दिया हुआ है. कलीरे की डीटेलिंग्स को ध्यान से देखें तो चांद सितारों के बीच दोनों की लव स्टोरी की झलक दिखाई है. कलीरे के ज़रिये अपने ख़ास दिन पर कियारा ने सिद्धार्थ के दिवंगत प्यारे पेट डॉग 'ऑस्कर' को याद किया और उसे श्रद्धांजलि दी.
सिर्फ कियारा की ही नहीं, मृणालिनी ने कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए कलीरे डिज़ाइन किये हैं. हालही में दुल्हन बनीं अथिया शेट्टी ने स्पेशल कलीरे पहने थे जिसपर सूरज और फ़ूलों के साथ साथ उनकी शादी की तारीख़ और दूसरी डिटेल्स दी गई थीं. वहीं, आलिया भट्ट ने भी बादल, चांद और पक्षियों से भरे कलीरे को इन्हीं से डिज़ाइन करवाया था.
यह भी देखें: #SidKiara Wedding: कपल की वेडिंग ऑउटफिट में रोमन आर्किटेक्चर की एम्ब्रायडरी, जानिए ऑउटफिट की और डिटेल्स