Sikkim Model: मॉडल, पुलिस ऑफिसर, बाइकर, बॉक्सर और एक्टर; ये सब हैं सिक्किम (Sikkim) के एक छोटे से गांव से आने वाली इक्शा केरूंग (Eksha Kerung). अगर इन्हें वंडर वुमन कहेंगे तो गलत नहीं होगा.
बचपन से ही इक्शा के पिता ने उन्हें बॉक्सिंग (Boxing) करने के लिए प्रेरित किया और अब वह एक नेशनल लेवल की बॉक्सर हैं.
सिक्किम के रुमबुक गांव में जन्मी इक्शा जब 19 साल की थी तब उन्होंने पुसिल की नौकरी ज्वॉइन की और तब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं.
लेकिन इक्शा में टेलेंट की कहां कमी थीं. इसके बाद उन्होंने अपना लक मॉडलिंग में ट्राई किया और 2018 में मिस सिक्किम पेजेंट हासिल किया.
जिसके बाद उन्होंने MTV Supermodel of the Year 2 में भी हिस्सा लिया. और अब वे Maybelline New York का भी चेहरा बन चुकी हैं. साथ ही वे इस साल फिल्म 'लकड़बग्घा' से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलॉविंग है और वे बाइक चलाने का भी ख़ूब शौक रखती हैं. अब ये बात तो माननी पड़ेगी कि इक्शा ने अपने करियर और पैशन को बखुबी बैलेंस किया हुआ है.
यह भी देखें: Manish Malhotra Bridal Collection: रॉकी और रानी बने ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च के शो स्टॉपर