Skin Boosting: बात जब स्किनकेयर (skincare) की होती है तो बोटॉक्स (botox) से लेकर, लिप फाइलर और फेस लिफ्ट तक... इसकी एक Never Ending लंबी लिस्ट है.
उसी लिस्ट में लेटेस्ट है स्किन बूस्टिंग (Skin Boosting), जिसकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है, चलिये बताते हैं क्या है स्किन बूस्टिंग?
स्किन बूस्टिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें आपकी स्किन में बूस्टर्स इंजेक्ट किये जाते हैं जिससे स्किन को बेहतर टेक्सचर और हाइड्रेशन मिलता है और स्किन की इलास्टिसिटी को मेनटेन रखता है.
एक्सपर्ट बताते हैं कि ये एक हायलूरॉनिक एसिड बेस्ड एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट है जो हमारी स्किन में कोलेजन को बनाता है जिससे स्किन अधिक रेडिएंट, स्मूद, प्लंप और हाइड्रेटेड दिखती है.
हालांकि, ऐसी किसी भी तरह की ट्रीटमेंट बिना एक्सपर्ट की सलाह के बगैर ना कराएं