Baby oil for adult skin: अगर आपको लगता है कि बेबी ऑयल (baby oil) के फायदे सिर्फ बच्चों तक ही सीमित हैं तो आप गलत हैं. बेबी ऑयल हाइपोएलर्जेनिक (hypoallergenic) होता है और इसमें पैराबेन्स (parabens) और हानिकारक रंगों का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता. बेबी ऑयल्स 98 प्रतिशत मिनरल और 2 प्रतिशत फ्रेग्रेंस से बने होते हैं जो ड्राई और सेंसिटिव स्किन (dry and sensitive skin) के लिए फायदेमंद होते हैं.
बेबी ऑयल स्ट्रेच मार्क्स और स्कार्स यानि किसी भी चीज़ के निशान या चोट के निशान पर असरदार माना जाता है.
रूई से चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने से आंखों में जलन पैदा किए बिना मेकअप और गंदगी को आसानी से हटाया जा सकता है.
बेबी ऑयल में विटामिन ए और विटामिन ई होता है, जो फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करता है. नहाने के तुरंत बाद और रात को सोने से पहले बेबी ऑयल लगाने से पैरों में निखार आता है.
बेबी ऑयल में मौजूद मिनरल्स आपकी त्वचा में नमी को लॉक करके उसे हाइड्रेटेड और बाउंसी रखते हैं.
बेबी ऑयल को सभी स्किन टाइप के लिए एक दम पर्फेक्ट माना जाता है, साथ ही ये स्किन में होने वाली सूजन का भी इलाज करता है.