Slimmer Face Massage: दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसे लोग बहुत ही धूम-धाम से मनाते हैं. यह त्यौहार घरों से लेकर ऑफिस तक, सभी जगहों पर मनाया जाता है. अगर आप भी दिवाली इसी तरह मनाते हैं और दिवाली पार्टी (Diwali Party) पर खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो आप फेस मसाज ट्राई कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि पार्टी में आपका फेस पतला नज़र आए तो आप तो एक्टर रौशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) की बताई 3 स्टेप फेस मसाज कर सकते हैं.
यह भी देखें: Kansa Wand Massager: चेहरे पर चमक लाने के लिए कांस्य वॉन्ड से करें मसाज, एक्टर ने शेयर किया तरीका