Smokey Eyes Makeup: स्मोकी आईज देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को लगता है कि स्मोकी आईज मेकअप करना काफी मुश्किल है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप 3 स्टेप में आसानी से स्मोकी आईज मेकअप कर सकते हैं. इस मेकअप लुक के लिए ये स्टेप फॉलो करें-
- सबसे पहले लाइट ब्राउन आईशैडो की मदद से क्रीज के ऊपर सी शेप बनाएं.
- अब अप्पर लैश लाइन पर ब्लैक जेल आईलाइनर लगाएं और ऊपर की तरफ ब्लेंड करें. अब इसके बीच मीडियम ब्राउन आईशैडो लगाएं. इसे अच्छे से ब्लेंड करना न भूलें.
- लैश लाइन के करीब ब्लैक पाउडर आईशैडो लगाएं और हल्के हाथों से ब्लेंड करें. लीजिए तैयार है परफेक्ट ब्लैक स्मोकी आईज लुक.
मेकअप टिप्स
- परफेक्ट आई मेकअप लुक के लिए आंखों के ऊपर प्राइमर जरूर लगाएं. प्राइमर के उपयोग से आंखों के ऊपर क्रीज नहीं बनती है.
- मेकअप को अच्छे से ब्लेंड करना जरूरी है. वरना लुक पूरा खराब हो जाता है. आईशैडो को ब्लेंड करने के लिए पतले ब्रश का यूज करें.
- आई मेकअप को इन्हैंस करने के लिए सही साइज के फॉल्स आईलैश का यूज करें. जरूरत से बड़े आईलैशेज लुक को खराब कर देते हैं.
यह भी देखें: Makeup looks: जानें अलग-अलग तरह के मेकअप लुक्स के बारे में