Smooth Skin Tips: अगर हम आपसे कहें कि गुलाब की पंखुड़ियों जैसी मुलायम त्वचा पाना आसान है, तो शायद आप हमारी इस बात पर यकीन न करें. गलत स्किन केयर और चेहरे पर मेकअप का ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. त्वचा का रूखापन कम करने के लिए आप एक्ट्रेस भाग्यश्री द्वारा बताया गया यह नुस्खा आजमा सकते है. चलिए जानते हैं सॉफ्ट और स्मूद स्किन के लिए कैसे बनाएं स्क्रब.
कैसे बनाएं होममेड स्क्रब?
- स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को छिलकर इसके 4-5 टुकड़े कर लें.
- अब मिक्सी में खीरे के टुकड़े, 1 चम्मच चावल और 1 चम्मच सौंफ डालकर सभी चीजों को अच्छे से पीस लें.
जब यह चीजें ब्लेंड हो जाएं, तब इस पेस्ट में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर, दोबारा पीसें.
- लीजिए बन गया होममेड स्क्रब.
- इस स्क्रब को एक टाइट कंटेनर जार में स्टोर करके फ्रिज में रख दें.
स्क्रब का इस्तेमाल कैसे करें?
- फिंगरटिप पर थोड़ा-सा स्क्रब लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर रब करें.
- स्क्रब से चेहरे को करीब 3-4 मिनट तक रब करें, ताकि डेड स्किन रिमूव हो जाए.
- अब अपने चेहरे को पानी से धो लें.
स्क्रब लगाने के फायदे
- इस होममेड स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन टेक्सचर में सुधार आता है। ग्लोइंग स्किन के लिए भी यह स्क्रब फायदेमंद है.
- अगर आप ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से परेशान हैं, तो इन्हें रिमूव करने के लिए इस स्क्रब का इस्तेमाल करें.
- क्लॉग पोर्स को साफ करने के लिए यह स्क्रब असरदार है। इस स्क्रब के इस्तेमाल से पोर्स साफ हो जाएंगे, जिससे ब्रेकआउट्स की समस्या नहीं होगी.
यह भी देखें: Homemade Scrub: सेल्फ केयर के लिए स्पा में क्यों पैसे खर्च करने, घर पर ऐसे बनाएं स्क्रब