सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की. इस शादी से दोनों की कई फोटोज़ वायरल हो रही है. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके सारे लुक्स पर.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के लिए चिकनकारी साड़ी चुनी. यह कोई आम साड़ी नहीं है. यह साड़ी उनकी मां पूनम सिंह की है. सोनाक्षी ने आइवरी कलर की चिकनकारी साड़ी के साथ उन्होंने स्ट्रीप्ड ब्लाउज़ कैरी किया था. साड़ी के साथ सिपंल मेकअप और बन हेयर स्टाइल में सोनाक्षी बेहद प्यारी लग रही थी.
सोनाक्षी सिन्हा रिसेप्शन पार्टी में लाल रंग की साड़ी पहनें नज़र आईं. साड़ी के साथ बन हेयरस्टाइल और सटल कुंदन और पन्ना ज्वेलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
यह आउटफिट डिज़ाइनर लेबल रॉ मैंगो का है. शानदार सिक्स यार्ड का यह वंडर सिल्क ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बना है, जिसमें 'चांद बूटा' मोटिफ है. वहीं, इस साड़ी में भारी सुनहरी ज़री की बॉर्डर था, जिसकी कीमत 79,800 रूपये है.
अपनी शादी के बाद सोनाक्षी ने लाल-नारंगी रंग का अनारकली सूट पहना. इस दौरान वह केट काटती और गानों पर लिप-सिंक करती नज़र आईं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी में अनील कपूर से लेकर रेखा जैसे बड़े स्टार्स शामिल हुए थे.
यह भी देखें: Shraddha Kapoor फ्लोरल पिंक पैंट सूट में लगीं बेहद खूबसूरत, मॉनसून के लिए परफेक्ट है आउटफिट