सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में शादी से जुड़ी रस्में शुरू हो चुकी हैं. अपनी शादी के दिन से ठीक पहले, सोनाक्षी और उनके परिवार ने अपने घर पर पूजा रखी. पूजा के लिए, सोनाक्षी ने एक नॉर्मल एथनिक आउटफिट चुना. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके लुक पर.
शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर प्री-वेडिंग पूजा के लिए सोनाक्षी ने रॉयल ब्लू कुर्ता-पल्लाज़ो चुना. सोनाक्षी ने हैवी आउटफिट्स के बजाय वी-नेकलाइन, फ्लेयर्ड स्लीव्स और लूज़ फिट वाला कुर्ता पहना. साथ ही, उन्होंने इसे मैचिंग पलाज़ो पैंट के साथ कैरी किया. अपने आउटफिट में पॉप-अप एड करने के लिए कुर्ते के साथ मोर के हरे रंग के दुपट्टे के साथ जोड़ा.
अपने आउटफिट के साथ सोनाक्षी ने मेकअप और एक्सेसरीज़ को मिनिमल रखा, ताकि उनका लुक सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट लगे. यह आउटफिट Navvi.in की है और इसकी कीमत ₹ 3,699 है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे. कहा जा रहा है कि यह रजिस्टर्ड मैरिज होगी, जिसके बाद कपल मुंबई के 'बस्तियन' में रिसेप्शन देंगे.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में सलमान खान से लेकर संजय लीला भंसाली तक, इंडस्ट्री के करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद होंगे.
यह भी देखें: Shraddha Kapoor फ्लोरल पिंक पैंट सूट में लगीं बेहद खूबसूरत, मॉनसून के लिए परफेक्ट है आउटफिट