Sonam Kapoor's Gharchola: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हर बार अपने फैशन से लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती हैं. इस बार भी उन्हें बेहत खूबसूरत लाल रंग (Red Saree) की गुजराती साड़ी (Gujarati Saree) में देखकर फैंस ने खूब तारीफ की. सोनम ने इस साड़ी को खास फ्रेंड अपेक्षा के रिसेपशन में पहना था.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि ये घरचोला (Gharchola) है जो 35 साल पुराना है और ये उनकी मां सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) का है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, 'मैंने मेरी मां का 35 साल पुराना घरचोला पहना... मुझे यह साड़ी और ब्लाउज उधार देने के लिए शुक्रिया मां, आपकी अलमारी को देखना अच्छा लगा... क्या आप जानते हैं घरचोला क्या है और इसका महत्व क्या है? कमेंट सेक्शन में आपके जबाव जानना पसंद करूंगी.
एक्टर के पोस्ट पर यूज़र्रस ने कई कमेंट्स किये और घरचोला का मतबल भी बताया. आइये जानते हैं कि घरचोला क्या होता है और इसका क्या महत्व है.
यूज़र्स ने बताया कि घरचोला एक गुजराती ट्रेडिशन है जिसे गुजराती शादी में पहना जाता है. इसे दुल्हन को दिया जाता है और इस ट्रेडिशन में इसका खास महत्व है. घरचोला गुजराती ट्रेडिशन में वो साड़ी और दुपट्टा होता है जो सास बहू को देती है.
गुजराती ट्रेडिशन की शादी में 4 फेरे लिए जाते हैं, पहले तीन फेरे होते हैं जहां दुल्हन के घर के पुरुष उन्हें आशीर्वाद देते हैं. फिर दुल्हन को घरचोला दिया जाता है और चौथे फेरे के लिए दूल्हे के पिता आशीर्वाद देते हैं. कई गुजराती दुल्हनें अपनी शादी के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ घरचोला पहनती हैं. इसके अलावा भी कई खास मौकों पर इसे पहना जाता है.
यह भी देखें: Filmfare में Kareena Kapoor Khan पर टिकी सबकी नज़रें, देखें उनकी खूबसूरत साड़ी में क्या है खास