Sonam Kapoor: सोनम कपूर को यूं ही फैशनिस्टा नहीं कहा जाता, उनका हर लुक कमाल का होता है. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने ट्रेंडी ब्लेजर को स्कर्ट (blazer and skirt) के साथ पहना है.
सोनम का ये आउटफिट फैशन ब्रांड मरियम अल ओमैरा का है और इसमें एक ब्लैक ब्रालेट और अनइवन पैटर्न वाला एक फुल स्लीव ग्रे ब्लेज़र है. उन्होंने इसे ब्लू कलर की प्लीटेड स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसके साइड पर ग्रे फैब्रिक लगा हुआ है, जो उनके ब्लेज़र से मैच कर रहा है.
सोनम के लुक को पूरा करने के लिए फैशन स्टाइलिस्ट और उनकी बहन रिया कपूर ने उन्हें स्टाइल किया. सोनम ने अपने लुक को स्टाइलिश गोल्ड चोकर नेकलेस, मैचिंग स्टड इयररिंग्स, एमरेल्ड रिंग्स और स्टाइलिश ब्लैक बूट्स के साथ पूरा किया.
मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने सोनम को न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ उनका मेकअप पूरा किया.
यह भी देखें: Janhvi Kapoor Red Dress Look: रेड कॉर्सेट ड्रेस में जाह्नवी का सिजलिंग अवतार, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश