Strawberry Lip Tint: अगर आपके होठ फटे रहते हैं और आप कोई नैचुरल मॉइस्चराइज़िंग लिप टिंट चाहते हैं तो आप घर पर स्ट्रॉबेरी लिप टिंट बना सकते हैं. इसे बनाने में आपको सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा.
नैचुरल मॉइस्चराइज़िंग लिप टिंट बनाने के लिए 1 स्ट्रॉबेरी और 1 चम्मच कसा हुआ चुकंदर लेकर उसे कूट लें और इसका पेस्ट बना लें. अब इसे छानकर एक कटोरी में इसका रस निकाल लें. अब इसमें 2 बड़े चम्मच पेट्रोलियम जेली और 1/2 छोटा चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. आप चाहें तो इसमें विटामिन ई कैप्सूल भी डाल सकते हैं. अब इसे छोटी सी डिब्बी में डाल लें और 10 मिनट तक के लिए फ्रिज में रख दें. बस आपका स्टॉबेरी लिप टिंट यूज़ करने के तैयार है.
बता दें कि स्ट्रॉबेरी लिप टिंट की रेसिपी को शेफ nehadeepakshah ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
स्ट्रॉबेरी और बीटरूट होठों के लिए कैसे फायदेमंद है
स्ट्रॉबेरी में नैचुरल अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड्स होते हैं जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करते हैं लिप्स को एक्सफोलिएट करते हैं और सॉफ्ट बनाते हैं.
स्ट्रॉबेरी में मॉइस्चर कंटेंट होता है जो लिप्स को हाइड्रेट करता है उन्हें ड्राईनेस से बचाता है और फटे लिप्स को हील करने में मदद करता है.
स्ट्रॉबेरी के जूस का इस्तेमाल लिप्स के कलर को नैचुरल तौर पर लाइट करने में मदद करता है.
बीटरूट का जूस लिप्स को नेचुरल पिंक और रेड कलर देने में मदद करता है जिससे आपके लिप्स नैचुरली अट्रैक्टिव लगते हैं.
बीटरूट में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स होते हैं जो लिप्स को मॉइस्चराइज्ड करते हैं उन्हें सॉफ्ट बनाते हैं.
बीटरूट में कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट करने वाले न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो लिप्स के एजिंग साइन्स को कम करने में मदद करते हैं.
स्ट्रॉबेरी या बीटरूट का जूस डायरेक्टली लिप्स पर अप्लाई करने से पहले आप अपने लिप्स को जेंटल स्क्रब से एक्सफोलिएट कर सकते हैं. आप इनका मिक्सचर बना कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि स्ट्रॉबेरी और हनी का मिक्सचर या बीटरूट और कोकोनट ऑयल का मिक्सचर.
यह भी देखें: Dark Circles: डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए ये होममेड क्रीम आएगी काम, जानें बनाने का तरीका