Makeup Brushes: हममें से ज़्यादातर लोग अपने मेकअप ब्रश उतनी बार साफ नहीं करते हैं जितनी बार करना चाहिए. इससे मेकअप ब्रश पर टॉयलेट सीट से भी ज़्यादा बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं.
कॉस्मेटिक टूल्स ब्रांड स्पेक्ट्रम कलेक्शंस की एक नई स्टडी से पता चला है कि बिना धुले मेकअप ब्रश में काफी ज़्यादा मात्रा में बैक्टीरिया होते हैं, चाहे उन्हें कहीं भी रखा गया हो.
स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने बेडरूम वैनिटी, मेकअप बैग, ब्रश-स्पेशल बैग, दराज और बाथरूम होल्डर जैसी अलग-अलग जगहों पर रखे गंदे मेकअप ब्रश की जांच की.
रिज़ल्ट की तुलना टॉयलेट सीट के स्वैब से करने पर, टीम ने पाया कि ब्रश चाहे कहीं भी रखे गए हों, बैक्टीरिया की संख्या या तो समान थी या सीट से ज़्यादा.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन हर 7 से 10 दिनों में ब्रश को साफ करने की सलाह देता है क्योंकि गंदे ब्रश से पिंपल्स या स्किन में जलन हो सकती है.