हम सभी अपनी बॉडी शेप और फिगर को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं. हमारी लुक पर कौन से कपड़े ज़्यादा बेहतर लगेंगे ये हमेशा डिस्कशन का टॉपिक रहता है. क्या आप जानते हैं कि अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ख़ास तरह के आउटफिट आपको ग्लैमरस लुक देते हैं. आपको अच्छी स्टाइलिंग के लिए सिर्फ अपनी बॉडी शेप के बारे में कुछ बेसिक जानकारी चाहिए.
ये भी देखें: Editorji Exclusive: अपने नाइट टाइम स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चुनते समय ध्यान रखें ये इंग्रीडिएंट्स
पेश है वार्डरोब स्टाइलिस्ट दीप्ति जोशी के बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस अप होने के कुछ स्पेशल टिप्स
ट्राइएंग्युलर बॉडी शेप
इस बॉडी शेप में शोल्डर कम चौड़े जबकि हिप और थाइ वाला हिस्सा ज़्यादा चौड़ा होता है. इसमें हिप कर्व भी कम रहता है.
क्या पहनें- शरीर के ऊपरी हिस्से पर ज़्यादा फोकस रखें. अपनी बॉडी को एक स्टाइलिश लुक देने के लिए बेल्ट लगाएं. बॉडी में बैलेंस के लिए शॉर्ट, रफ़ल्ड और पैडेड स्लीव्स के टॉप या कुर्ती पहन सकती हैं. ऐसे स्कर्ट या ड्रेस पहनें जो स्ट्रेट या फ्लेयर्ड हों. आप बूट लेग्ड या स्ट्रेट पैंट भी ट्राई कर सकती हैं. साथ ही अल्ट्रनेट डिज़ाइन और अल्ट्रनेट कलर कॉम्बिनेशन के स्ट्रेट कुर्ते पहन सकती हैं.
इन्वर्टेड ट्राइएंग्युलर बॉडी
इस बॉडी शेप में ऊपर का हिस्सा चौड़ा और कमर से लेकर हिप का हिस्सा कम चौड़ा रहता है. पुरुषों में इस तरह की बॉडी शेप ज़्यादा देखने को मिलती है. इसमें छाती और पीठ चौड़े रहते हैं.
क्या पहनें- आप ए-लाइन स्कर्ट, अनारकली और फ्लेयर्ड पैंट के साथ सेट-इन-स्लीव्स वाले कपड़े पहन सकती हैं. ध्यान रखें कि जो डिज़ाइन आप ऊपर वाले हिस्से पर पहन रही हैं उसमें छोटे और मीडियम आकार के ही डिज़ाइन हों. साड़ी ज्यादा डिज़ाइन वाली पहनें खासकर जिन के पल्लू पर हैवी वर्क हो जो आपकी बॉडी के निचले हिस्से को एक परफेक्ट शेप दे.
ऑवरग्लास बॉडी शेप
इस बॉडी शेप में, महिलाओं का ऊपर का और नीचे का हिस्सा एक गोलाई में और कमर पतली रहती है.
क्या पहनें- सॉफ़्ट, बॉडी से चिपकने वाले कपड़े आपकी शेप को कॉम्प्लिमेंट करेंगे. खूबसूरत वेस्ट लाइन वाली ड्रेसेज़ आपको सूट करेंगे. ऐसी साड़ियां पहनें जो लाइट और फ्री फ्लोइंग हो.
राउंड बॉडी शेप
इस तरह की बॉडी शेप वाले लोग ज़्यादातर ओवरवेट होते हैं. इनकी बॉडी राउंड होती है.
क्या पहनें- सेमि फिटिंग वाले कपड़े आप की बॉडी पर अच्छे दिखेंगे. स्ट्रेट फ्लैट - फ्रंटेड पैंट्स और हल्की फ्लेयर्ड स्कर्ट आपकी शेप के लिए परफेक्ट हैं. मोनोक्रोमैटिक आउटफिट पहन सकती हैं. साथ ही कमर पर किसी भी तरह की बेल्ट न लगाएं.
चाहे आपका कोई भी बॉडी साइज हो बस कुछ स्टाइलिंग टिप्स आपके कॉन्फिडेंस को बूस्ट कर सकती हैं.