अक्सर फैंस सेलेब्स की ग्लोइंग स्किन का राज़ जानना पसंद करते हैं. सुहाना खान हाल में 'द आर्चीज' फिल्म में नज़र आईं थीं. सुहाना बॉलीवुड की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहद सुंदर भी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सुहाना खान ने अपनी हेल्दी और फ्लॉलेस स्किन केयर रूटीन के बारे में बताया था.
सुहाना खान सबसे पहले फेस को क्लींज़ करती हैं. चेहरे को साफ करना जरूरी है, ताकि त्वचा पर मौजूद धूल-गंदगी साफ हो जाए. फेस क्लींज़ करने के लिए माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें.
स्किन को मॉइश्चराइज़ करना जरूरी है. फेस क्लींज करने के बाद सुहाना चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाती हैं. स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए मॉइश्चराइज़र लगाना चाहिए.
सुहाना खान स्किन को यूवी डैमेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं. मौसम कोई भी हो, सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए. सनस्क्रीन न केवल टैनिंग से बचाने का काम करता है बल्कि एंटी-एजिंग भी बनाए रखता है.
सुहाना खान ने बताया कि बॉडी को हाइड्रेटेड रखना चाहिए. इसके लिए दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीएं. पानी के अलावा, फ्रूट जूस पीएं. आप फल भी खा सकते हैं.
स्किन को रिफ्रेश रखने के लिए सुहाना चेहरे पर फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं. फेस मास्क स्किन को हेल्दी रखने का काम करते हैं. साथ ही, फेस मास्क के इस्तेमाल से स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं.
यह भी देखें: Saba Azad Hair Secret: मिल गया सबा आज़ाद के खूबसूरत बालों का राज़, आपके किचन में ही रखा है