Sulfate Shampoo: हममें से शायद ही कोई होगा जो शैंपू खरीदते वक्त उसका लेबल पढ़े और ये जांचे कि शैंपू में सल्फेट है या नहीं. हेल्दी बालों के लिए सल्फेट फ्री शैंपू (sulphate free shampoo) का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों बालों को लिए सही नहीं है सल्फेट वाले शैंपू.
यह भी देखें: Glitter Hair Trend: फैशन में है ग्लिटर हेयर ट्रेंड, डिनर डेट और नाइट आउटिंग के लिए है परफेक्ट
सल्फेट ऐसे कैमिकल्स हैं जिन्हें सर्फेक्टेंट कहा जाता है और ये पानी के साथ मिलकर अच्छे फोम यानि झाग बनाते हैं. इसलिए कई हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स जैसे क्लींज़र, टूथपेस्ट और शैंपू में सल्फेट होता है.
सल्फेट्स शैंपू बालों से तेल और गंदगी दूर करने में मदद करते हैं. हालांकि, हेल्दी बालों के लिए उनमें प्राकृतिक नमी और थोड़ा तेल होने की ज़रूरत होती है. सल्फेट की वजह से बालों की ज़्यादा नमी दूर हो सकती है, जिससे बाल रूखे और अनहेल्दी हो जाते हैं. सल्फेट से स्कैल्प भी ड्राई हो सकता है और जलन होने का ख़तरा भी बना रहता है.
इन्हें नहीं करना चाहिए सल्फेट का इस्तेमाल
जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है या जिन्हें स्किन से जुड़ी कोई बीमारी होती है उन्हें सल्फेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. साथ ही जिनके बाल ड्राई या फ्रीज़ी और जो लोग बालों में कलर लगाते हैं उन्हें भी सल्फेट का इस्तमेमाल नहीं करना चाहिए.
यह भी देखें: Hair Dusting: अब नहीं गवाने पड़ेंगे लंबे बाल, दोमुंहे बालों को खत्म करेगी हेयर डस्टिंग टेक्नीक