Sunscreen Spray: आजकल सनस्क्रीन स्प्रे खूब चलन में है. लेकिन क्या है इसे लगाने का सही तरीका?
डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या सरीन (Dr. Jushya Sarin) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि सनस्क्रीन स्प्रे करते वक़्त अपने आंखों और मुंह को बंद रखें वरना ये आपको नुकसान पंहुचा सकती है.
यह भी देखें: Natural Sunscreen: UV रेज़ से स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं तेल, जानिए किस तेल में होता है कितना SPF
इसे मुंह पर डायरेक्ट स्प्रे करने की बजाय आप पहले इसे अपने हाथ पे स्प्रे करें और फ़िर चेहरे पर लगाएं.
डॉ सरीन ने सनस्क्रीन स्टिक को सनस्क्रीन स्प्रे से बेहतर भी बताया है.
यह भी देखें: Sunscreen: SPF 30 या SPF 50? आपको कितने SPF की सनस्क्रीन लगानी चाहिए, जानिए एक्सपर्ट से