Taapsee Pannu Desi Modern Outfit: तापसी पन्नू का साड़ी के लिए प्यार तो जग जाहिर है. अब उन्होंने देसी साड़ी को मॉर्डन टच के साथ कैरी किया है. तापसी पन्नू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट से अपनी तस्वीरें शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि साड़ी के साथ यह रोमांस कभी खत्म नहीं होगा."
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अमनदीप कौर (Amandeep Kaur) ने शूट के लिए तापसी को स्टाइल किया. अमनदीप ने एक्टर को पैंट, साड़ी और ओवरकोट से स्टाइल कर देसी और मॉर्डर्न फैशन का मिक्स्चर प्रेजेंट किया.
तापसी का ओवरकोट अलेक्जेंडर मैक्वीन का है और सिल्क साड़ी रॉ मैंगो की है. उन्होंने जिमी चू की हील्स, स्टेटमेंट सिल्वर इयरकफ और डायमंड की रिंग के साथ लुक को पूरा किया.
तापसी के आउटफिट की बात करें तो, ओवरकोट में नॉच लैपल कॉलर, साइड स्लिट, पैडिड शेल्डर है. उन्होंने पीली-काली साड़ी को सामने से प्लीट करके और पल्लू कंधे पर रखकर पहना है. साथ ही उन्होंने पैंट भी पहनी है.
इसके अलावा तापसी के स्लीक हेयरस्टाइल रखा. मेकअप की बात करें तो एक्टर का मेकअप मिनिमल रखा गया है. उन्होंने हल्का न्यूड आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, चीकबोन्स पर ब्लश, हाइलाइटर, और पिंक ग्लॉसी लिप शेड का इस्तेमाल किया है.
यह भी देखें: Alia Bhatt: होप गाला के प्रोग्राम में आलिया ने पहनी 1994 में बनी साड़ी, जानें इसकी खासियत