ईद आने में बस कुछ ही दिन बाकि हैं. ऐसे में क्या आपने भी ईद के लिए शॉपिंग शुरू कर दी है. पाकिस्तानी सूट बेहद सुंदर लगते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तानी सूट पहनने के बाद खास मेकअप करने की जरूरत नहीं होती है. हानिया आमिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक बेहद खास होते हैं. इस ईद अगर आप पाकिस्तानी सूट पहनने की सोच रहे हैं, तो हानिया आमिर से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
अगर आप न्यूली ब्राइड हैं, तो ईद पर हानिया आमिर की तरह लाल रंग का कढ़ाईदार पाकिस्तानी सूट पहन सकते हैं. अपने लुक को इन्हांस करने के लिए सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनें. इस बात का ध्यान रखें कि कढ़ाईदार सूट के साथ ज्यादा हैवी ज्वेलरी कैरी न करें. इससे आपका लुक खराब हो सकता है. हेयर स्टाइल में आप बन या ओपन हेयर रख सकते हैं.
हानिया आमिर का यह पेस्टल कलर का पाकिस्तानी सूट ईद के लिए परफेक्ट है. इस सूट में मोती और सिपियों से कढ़ाई की गई है. इसे पहन यकीनन आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी. सूट के साथ सिंपल मेकअप और स्लीक बन बनाएं.
ईद पर क्लासी और सिंपल लुक के लिए यह लाइट ग्रीन और येलो कलर का सूट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस सूट के साथ लाइट मेकअप और हैवी इयररिंग्स कैरी करें.
यह भी देखें: Eid 2024: ईद पर दिखना चाहते हैं क्लासी और एलिगेंट, हिना खान के इस लुक को करें रिक्रिएट