The Archies: खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज़' उनके लिए काफी ख़ास है. इस फिल्म का प्रिमियर कल रात मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हुआ, जहां खुशी कपूर ने अपने आउटफिट से सबका ध्यान खींच लिया.
इस खास मौके पर वह अपनी मां श्रीदेवी (Sri Devi) का गाउन पहने नज़र आईं. इस इवेंट में वह ना सिर्फ गाउन बल्कि श्रीदेवी की जूलरी भी पहनकर उनको ट्रिब्यूट देती नजर आईं. श्रीदेवी ने यह गाउन साल 2013 में पहना था. खुशी ने इस लुक को पूरा करने के लिए स्लीक बन बनाया. इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि जोया अख्तर द्वारा निर्देशित OTT फिल्म 'द आर्चीज़' में ख़ुशी Betty Cooper की भूमिका में हैं और यह 7 दिसंबर को रिलीज़ के लिए तैयार है. यह फिल्म सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की भी पहली फिल्म भी है. इसमें वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंदा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी देखें: Deepika Padukone फिर बनीं भारत की शान, Academy Museum Gala में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय