Eid Celebrity looks: किसी भी ख़ास मौके पर सबसे ज़्यादा मुश्किल होता है खुद की स्टाइलिंग (Style Yourself) करना. क्या पहनें, कौन सा कलर कॉम्बिनेशन चुनें, ज्वेलरी में क्या बेहतर दिखेगा?(Coulour Combination)ईद पर आपकी कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए पेश है सेलेब्स के कुछ ख़ास कलर कॉम्बिनेशन, पैटर्न और स्टाइल (Pattern and Style). ईद के मुबारक मौके पर ट्रेडिशनल में भी ग्लैमरस दिखने के लिए आप इन सेलेब लुक्स (Glamorous Eid Looks) को बेझिझक ट्राई कर सकती हैं-
ये भी देखें: Iftaar Party Look: इफ़्तार पार्टी में पहनें ये ख़ास तरह के डिज़ाइन और कलर कॉम्बिनेशन
सारा की तरह आप भी ऑफ़ व्हाइट कॉटन कुर्ती के साथ मिनिमल मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं. सिल्वर बैंग्लस, ईयररिंग्स और एंकलेट आपकी लुक को कॉम्प्लिमेंट करेंगे.
माधुरी दीक्षित की कलेक्शन में से मस्टर्ड कलर का इंडो वेस्टर्न ड्रेस ज़रूर लें. इस आउटफिट के साथ ओवरसाइज़ काफ्तान काफी कूल लगेगा. नेकचेन, ब्रैसलेट और रिंग्स को एक्सैसरी के तौर पर शामिल कर सकती हैं.
हीना का ये सिंपल एमरल्ड ग्रीन सूट ईद पर बेहद एलिगेंट लुक देगा. इस ड्रेस के साथ हीना ने बंधेज दुपट्टा, एमराल्ड नैकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.
Eid-al-Fitr 2022: ईद पर मेहमानों को सर्व करें क्लासिक सेवई, बस फॉलो करें ये 3 आसान स्टेप्स
कियारा का ये बेबी पिंक कलर का जॉर्ज़ेट प्रिंटेड शरारा आपको फैशनेबल लुक देगा. कियारा की इस अटायर पर क्रॉप टॉप और श्रग क्लासी लुक देंगे. इसके साथ ही सीपियों यानि सी शैल्स की बेल्ट (Sea Shells Belt) और सी शैल्स ईयररिंग्स (Sea Shells Earrings) स्टाइल को एन्हांस करेंगे.