इसमें कोई शक नहीं सिर्फ बालों का कलर चेंज कर देने से आपके पूरे लुक को मेकओवर मिल जाता है. बालों को कलर करने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ सकता है और आपके अपीयरेंस को भी एक चेंज मिल सकता है. और जब बात हेयर कलर ट्रेंड्स की आती है तो बालायेज, फ्रॉस्टिंग, रेनबो और ग्लॉसिंग कुछ पॉपुलर ट्रेंड्स हैं.
इसलिए अगर अपने बालों को एक मेकओवर देना चाहते हैं, तो इन ट्रेंडिंग हेयर कलर आइडिया के बारे में जानिये सब कुछ
यह भी देखें: Hair Serum: हेयर टाइप के हिसाब से चुनें सीरम, जानें हेयर सीरम लगाने का सही तरीका
बालायेज
फ्रेंच में बालायेज शब्द का अर्थ है ‘to sweap’. बालों को रंगने की इस तकनीक में हाइलाइट्स शामिल हैं जो बालों में अलग-अलग हिस्सों पर लगाए जाते हैं. हाइलाइट आमतौर पर नैचुरल कलर की तुलना में हल्के होते हैं.
फ्रॉस्टिंग
अगर आप डार्क vs लाइट कलर को पसंद करते हैं तो फ्रॉस्टिंग हेयर कलर ट्रेंड निश्चित रूप से आपके लिए है. इस टेकनीक में बालों की लटें यानि स्ट्रैंडस को लेकर उन्हें ब्लीच की जाती है और बाकी बालों को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है.
यह भी देखें: कोरोना से रिकवरी के बाद हेयरफॉल से परेशान? हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये टिप्स आएंगे बेहद काम
फ्रेंच ग्लॉसिंग
फ्रेंच ग्लॉसिंग एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें बालों की जड़ों में कलर लगाया जाता है और बालों के मिड-लेंथ से सिरों तक अमोनिया फ्री ग्लॉस लगाया जाता है. इसे ग्रेडिएंट टेकनीक का इस्तेमाल करके और ओम्ब्रे इफेक्ट बनाकर किया जाता है.
रेनबो
अगर आपको बोल्ड लुक पसंद है तो यकीनन रेनबो हेयर कलर ट्रेंड बेस्ट च्वाइस है. रेनबो हेयर कलर ट्रेंड में बैंगनी, नीला, हरा, पीला, लाल, नारंग समेत इंद्रधनुष के रंगों में बालों को रंगना शामिल है जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर होता है.
और भी देखें: गर्मी की मार से बाल ना हो जाएं खराब, ट्राई करें ये DIY हेयर मास्क