Cannes 2023: 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत फ्रेच रिवेरा (Frech Riviera) में हुई और पहले दिन कई भारतीय सेलेब्स अपने बेहतरीन फैशन ऑउटफिट्स में नज़र आए जिन्होंने पहली बार रेड कार्पेट पर वॉक किया।
आइए नज़र डालते हैं इनके लुक्स पर -
पूर्व मिस वर्ल्ड फोवरी (Fovari) द्वारा बनाए गए फैशनेबल कपड़ों में नज़र आयीं और इसके साथ इन्होंने नेकलेस और नियॉन शूज़ पहने थे.
सारा अली खान ने कान्स फिल्म रेड कारपेट पर देसी स्टाइल में डेब्यू किया. उन्हें एक शानदार हाथ से कढ़ाई किया हुआ लहंगा पहने देखा गया जिसके ब्लाउज़ पर क्रिस्टल, पर्ल्स और रेशम का काम था. इसको अबू जानी-संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया है. सारा ने इसके साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप किया था.
ईशा गुप्ता ने भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना रेड कारपेट डेब्यू किया. इन्होंने फिल्म 'जीने डू बैरी' का प्रीमियर भी अटैंड किया जो हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप (Johnny Depp) की कमबैक फिल्म है. उन्होंने थाई-हाई स्लिट ब्लश गाउन पहना था, जिसे निकोलस जेब्रान ने डिज़ाइन किया था.
यह भी देखें: Cannes Film Festival 2023: लाखों में है कान्स की टिकट और इस तरह का ड्रेस कोड फॉलो करना है ज़रूरी