भला लंबे और घने बाल किसे नहीं पसंद, लेकिन हेयर फॉल के कारण बाल पतले हो जाते हैं. घने बालों के लिए आपको महंगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है. आप बालों में नैचुरल चीजें लगा सकते हैं. बालों के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होता है. आप घने बालों के लिए एलोवेरा जेल से हेयर पैक बना सकते हैं.
फ्रिजी बालों के लिए एलोवेरा जेल काम आ सकता है. यह बालों में मॉइश्चर ऐड करके इसे सॉफ्ट बनाने का काम करता है.
बालों की सही तरीके से देखभाल न करने से लेकर केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बाल ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में आप बालों को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप लंबे बाल चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से फायदा हो सकता है. एलोवेरा जेल में कैस्टर ऑयल और आंवला जैसी चीजें मिक्स करके लगा सकते हैं.
झड़ते बालों के लिए फायदेमंद
खराब लाइफस्टाइल का असर बालों पर पड़ता है. यही नहीं, बालों में हार्श हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बाल डेमैज होकर टूटने लगते हैं. अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो बालों में एलोवेरा जेल लगाएं.
यह भी देखें: Coconut Milk: बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए नारियल के दूध का 3 तरह से करें इस्तेमाल