Thin Hair Tips: आजकल के प्लयूशन वाले वातावरण में रहने से सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों पर भी असर पड़ता है. धूल-मिट्टी प्लयूशन व खराब डायट की वजह से बार पतले हो जाते हैं. अगर आपके भी बाल पतले हैं तो आपको उनकी एक्स्ट्रा केयर करनी चाहिए, जिससे उन्हें ज़्यादा नुकसान ना पहुंचे. पतले बालों की केयर करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइये जानते हैं क्या हैं वो.
बालों को हल्के हाथों से धोने से वे कम टूटेंगे और हेल्दी रहेंगे. बालों को ज़्यादा दबाव न डालें.
अगर आपके बाल पतले हैं, तो आपको गर्म पानी से बालों को धोने से बचना चाहिए. यह आपके बालों को और भी पतला बना सकता है.
बाल धोने के बाद उन्हें हेयर ड्रायर से सूखाने से बचें. बालों को नैचुरली सूखने के लिए उन्हें खुला छोड़ दें.
टाइट हेयरबैंड्स स्कैल्प पर ज़्यादा दबाव डाल सकती हैं और जिससे बालों का टूटना बढ़ सकता है.
बात पतले हैं तो रोज़ाना हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें. अगर फिर भी कभी ज़रूरत पड़े तो पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे को जरूर लगाएं.
बालों को घना करने की चाहत में बालों पर भर-भरकर तेल लगा लेते हैं तो ऐसा करना छोड़ दें. बल्कि ज़रूरत से ज़्यादा तेल लगाने से बाल ख़राब हो सकते हैं.
यह भी देखें: Head Lice: सिर में होती रहती है खुजली तो कहीं आपको जूं तो नहीं? इन लक्षणों से पहचानें