Body Moisturizer for Face: सर्दियों में स्किन (skin) को हाइड्रेट (hydrate) रखने के लिए मॉइस्चराइज़र लगाना बेहद ज़रुरी हो जाता है. लेकिन क्या आप भी उन्हीं में से हैं जो बॉडी मॉइस्चराइज़र/लोशन (body moisturizer/lotion) को ही अपने चेहरे पर लगा लेते हैं? अगर हां तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखने की ज़रूरत है.
यह भी देखें: Tips for Dry Skin: इस सर्दी रूखी-सूखी त्वचा को कहें अलविदा, फॉलो करें ये आसान टिप्स
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप बॉडी लोशन को फेस पर लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बॉडी लोशन ज़्यादा थिक और ग्रीसी होते हैं इसलिए अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप हल्के जेल मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल चेहरे के लिए कर सकते हैं.
यह भी देखें: Applying Eye Cream: जानें क्या है आई क्रीम लगाने का सही तरीका, फॉलो करें ये स्टेप
साथ ही उन्होंने बताया कि बॉडी लोशन में तेज़ खुशबू होती है और चेहरे पर तेज़ खुशबू वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अगर आप शरीर और चेहरे के लिए एक ही मॉइस्चराइज़र यूज़ करते हैं तो ऐसा मॉइस्चराइज़र चुनें जिसमें फ्रेगनेंस ना हो.