Toothpaste on Pimples: चेहरे पर पिंपल्स के आने से लगभग हर दूसरा इंसान परेशान हो जाता है और पिंपल्स से जल्दी छुटकारा पाने के लिए टूथपेस्ट लगा लेते हैं.
यह भी देखें: Benefits of Glycolic Acid: पिंपल्स से लेकर रिंकल्स तक, ग्लाइकोलिक एसिड से मिलते हैं ढ़ेरों फायदे
यूं तो टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, ऐल्कोहॉल और हाइड्रोजन पैरॉक्साइड होते हैं जो पिंपल्स को ड्राई करके जल्दी ठीक करने में मदद कर सकते हैं लेकिन टूथपेस्ट पिंपल्स पर लगाने के लिए नहीं बल्कि दातों के लिए बना होता है जो सेंसिटिव फेस के लिए ठीक नहीं है.
टूथपेस्ट लगाने से स्किन पर एलर्जी हो सकती है. इससे स्किन पर खुजली और जलन की समस्या भी हो सकती है. बड़े मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से वो जल्दी ड्राई तो हो सकते हैं लेकिन साथ ही स्किन ड्राई होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं और पहले से ज़्यादा पिंपल्स भी हो सकते हैं. साथ ही पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाने से गहरा निशान भी पड़ सकता है.
यह भी देखें: Menstrual Acne: पीरियड्स के समय होने वाले पिंपल्स से हैं परेशान, ये उपाय आएंगे आपके काम