अगर आपके होंठ रूखे, सूखे और बेजान (dull) हो गए हैं, तो उन्हें एक्सफोलिएट (exfoliate) करने का समय आ गया है. आपके लिप्स को सॉफ्ट और प्लंप (plump) रखने के लिए सिर्फ लिप बाम काफ़ी नहीं होता और लिप्स को स्क्रब की ज़रूरत होती है. इससे आपके होठों से डेड स्किन निकल जाती है और वो सॉफ्ट और हाइड्रेटेड हो जाते हैं.
इसलिए आज हम आपको बताएंगे सबसे आसान होममेड लिप स्क्रब.
स्क्रब करने के लिए आधा नींबू लें और उस पर 1/4 चम्मच कॉफी पाउडर और 1/4 चम्मच शहद डालें. अब इस मिश्रण को अपने होठों पर धीरे-धीरे मलें और इसे धोने के बाद लिप बाम या वैसलीन ज़रूर लगाएं.
यह भी देखें: DIY Foot Scrub: पैरों को साफ-सुथरा और ख़ूबसूरत बनाने के लिए ट्राई करें ये DIY फुट स्क्रब