Matcha Face Mask: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की एक्टिंग (acting) और उनकी फ्लॉलेस ब्यूटी (beauty) का कोई जवाब नहीं है. उनकी रेडिएंट और ग्लोइंग स्किन (glowing skin) का राज़ है एक खास इंग्रेडिएंट, जिसके बारे में हालही में उन्होंने शेयर किया है. उनके DIY स्किनकेयर रूटीन (skin care routine) का गो-टू इंग्रेडिएंट है माचा.
माचा एक ग्रीन टी होती है जो एक तरह के कैचीन (Catechin) EGCG से भरपूर होती है और इसमें फ्री रैडिकल्स से लड़ने की क्षमता होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को समय से पहले एजिंग और डलनेस से बचाते हैं.
आप माचा में गुलाब जल और खीरा जैसे इंग्रेडिएंट मिलाकर फेस मास्क की तरह इसे यूज़ कर सकते हैं. गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद इसे धो लें
आप अपनी स्किन की डीप हाइड्रेशन के लिए शहद और एवोकाडो को मिलाकर माचा फेस मास्क भी बना सकते हैं.