Summer Hair Care: गर्मियां (summer) आ गई हैं और ये समय आपके बालों को सेफ और हेल्दी (safe and healthy) रखने का समय है. ये मौसम आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे वे रूखे (dry), बेजान और ज़्यादा टूट सकते हैं.
सूरज की हानिकारक यूवी रेज़ आपके बालों को रूखा और बेजान बना सकती हैं. जब भी आप बाहर कदम रखें तो हमेशा स्कार्फ या टोपी पहनने.
इस गर्म मौसम में बाल ज़्यादा ऑयली हो जाते हैं जिससे स्कैल्प में खुजली होने लगती है. इसलिए, अपने बालों को नियमित रूप से शैम्पू से ज़रूर धोएं.
गर्म और ह्यूमिड क्लाइमेट की वजह से बालों को हीटिंग उपकरणों से ज़्यादा नुकसान हो सकता है. ड्रायर का इस्तेमाल ना करने की बजाए अपने बालों को हवा में सूखने दें.
शिया बटर, शहद और नारियल पानी जैसे नैचुरल चीज़ों से युक्त हेयर मास्क का यूज़ करने से आपके बाल हाइड्रेटेड रहेंगे.
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से बाल कटवाना ज़रूरी है. बोलों को ज़्यादा टूटने से बचाने के लिए हर 6-8 हफ्ते में ट्रिम करवाएं.