Tips for Greasy Skin: आजकल हमारी स्किन मौसम के कारण हर समय चिपचिपी रहती है और इसकी वजह से हमारा फेस फ्रेश नहीं दिखता है. इसलिए ग्रीसी स्किन से छुटकारा पाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट जुश्या सरीन द्वारा बताई गयीं इन टिप्स को फॉलो करें.
- सुबह उठने के बाद,रात को और हर बार पसीना आने के बाद फोम बेस्ड क्लीन्ज़र से फेसवॉश करें
-अपने बैग में हमेशा ब्लॉटिंग पेपर (Blotting paper) रखें और इससे एक्स्ट्रा ऑयल हटाते रहें
- जेल बेस्ड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें जिसमें हयालूरोनिक एसिड, एलोवेरा या ग्लिसरीन मौजूद हो
- ऐसा मेकअप इस्तेमाल करें जो कि नॉन-कॉमेडोजेनिक हो, इससे आपके पोर्स ब्लॉक नहीं होंगे
यह भी देखें: Skin exfoliation: बहुत अधिक एक्सफोलिएट करने से स्किन हो गई है ख़राब, ऐसे करें उसका इलाज