गर्मी के मौसम में पसीने के कारण बाल न केवल चिपचिपे नजर आते हैं, बल्कि बालों से बदबू भी आने लगती है.इस समस्या से निजात पाने के लिए बालों को धोना बेहद जरूरी है. चिपचिपे बालों में हेयर स्टाइल भी अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में आप इन नुस्खों से इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
बालों के कंडीशन के हिसाब से अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स में बदलाव करना चाहिए. गर्मी में चिपचिपे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए शैंपू बदलें. बस शैंपू को बालों के ऊपर लगाएं और कंघी कर लें.
क्या आपके बाल ऑयली हैं? ऐसे में गर्मी में पसीने के कारण बाल ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसे में आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इसके लिए 1 लीटर पानी में एक कप एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इसका इस्तेमाल हेयर वॉश करने के बाद हेयर रिंस की तरह करें. बाल धोने के बाद अच्छे से सुखा लें.
बालों के चिपचिपेपन को कम करने के लिए पाउडर काम आ सकता है. बेबी पाउडर यूज करें. बस बालों में हल्का-सा पाउडर डालें और इसे बालों से रब कर लें. लेकिन यह हैक तब आजमाएं, जब आपके पास दूसरे ऑप्शन्स न हो.
एलोवेरा जेल स्किन और बाल, दोनों के लिए फायदेमंद होता है. बालों में एलोवेरा जेल लगाने से यह ग्रीसी नहीं होते हैं, क्योंकि यह जेल स्कैल्प में मौजूद ऑयल को अब्जॉर्ब कर लेता है. बस बालों में एलोवेरा जेल लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब यह सुख जाए, तब माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें.
यह भी देखें: Coconut Milk: बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए नारियल के दूध का 3 तरह से करें इस्तेमाल