स्प्रिंग यानि कि बसंत का मौसम (spring season) अब आ चुका है और इसके साथ ही हमारी त्वचा रूखी-सूखी और बेजान होने लगती है. हमारे हाथ साबुन (soap) से बार बार धोने की वजह से ड्राई होते हैं इसलिए आज हम कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिनसे आपके हाथ मुलायम (soft) बने रहेंगे.
यह भी देखें: Dry Shampoo: जानिए क्या है ड्राई शैम्पू और घर पर इसे कैसे कर सकते हैं तैयार
हर घर में नारियल के तेल का इस्तेमाल होता ही है क्योंकि इसके कई फायदे हैं जिन में से एक है त्वचा को हाइड्रेटेड रखना. नारियल की कुछ बूदें हथेली में लेकर दिन में दो बार हाथों पर अच्छे से लगाएं और ड्राइनेस से राहत पाएं.
एलोवेरा स्किन को ठंडक पहुंचाता है और इससे आपको फ्रेश महसूस होता है. इसको आप अपने हाथों की ड्राइनेस मिटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल को हाथों में 10 मिनट के लिए मास्क की तरह लगाएं और फ़िर सादे पानी से धो लें.
दिन में हम बार बार हाथ धोते रहते हैं जिसकी वजह से कोई क्रीम हाथों पर टिक नहीं पाती. इसलिए रात को सोने से पहले आप मॉइस्चराइज़र या बॉडी लोशन की एक मोटी परत हाथों पर लगाएं.
यह भी देखें: Glowing और Flawless Skin के लिए लगाएं चावल के आटे का फेसपैक, घर पर ऐसे करे तैयार