भला यंगर लुकिंग स्किन किसे नहीं पसंद? लेकिन हमारी कुछ गलतियों के कारण कम उम्र में ही चेहरा बूढ़ा नजर आने लगता है. चेहरे की सही तरीके से देखभाल न करने के कारण भी चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लगती हैं. चलिए जानते हैं कुछ एंटी-एजिंग टिप्स, जिन्हें फॉलो कर आप यंग दिख सकते हैं.
जवां त्वचा के लिए रोजाना चेहरे को डबल क्लींज जरूर करें. यह कोरियन स्किन केयर सीक्रेट है. डबल क्लींज़ करने के लिए अपने चेहरे को पहले ऑयल-बेस्ड क्लींज़र से साफ करें. इसके बाद फेस पर वॉटर- बेस्ड क्लींजर लगाएं.
साथ ही, रात को सोने से पहले भी फेस वॉश करना न भूलें. इसके अलावा, रात को मेकअप रिमूव जरूर करें.
चेहरे को सन से प्रोटेक्ट करना बेहद जरूरी है. अधिक सन एक्सपोज़र के कारण चेहरे पर टैनिंग होने लगती है. ऐसे में रोजाना चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. चेहरे पर केवल एक बार ही सनस्क्रीन लगाने से आपका काम पूरा नहीं हो जाता है. आप दिन में 3-4 बार सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रेटिनॉल के इस्तेमाल से भी स्किन यंग रहेगी. रेटिनॉल एक एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है. रेटिनॉल का इस्तेमाल दिन के दौरान किया जाता है. हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर रेटिनॉल लगाने से फायदा होगा.
अगर आपका चेहरा भी कम उम्र में बूढ़ा दिखने लगा है, तो इसका कारण ब्यूटी प्रोडक्ट्स हो सकते हैं. चेहरे पर लोकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन डैमेज होने लगती है. इसलिए केवल ब्रांडेड प्रोडक्ट्स में ही इंवेस्ट करें.
यह भी देखें: Home Remedies for Wrinkle Free Skin: चेहरे की झुर्रियां होंगी कम, बस एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 3 चीज़ें