Strawberry Legs : क्या कभी वैक्सिंग (Waxing) या शेविंग (Shaving) के बाद आपको पैरों पर पड़े छोटे काले धब्बे (Black spots) दिखाई देते हैं. अगर हां तो हो सकता है आपकी स्ट्रॉबेरी लेग्स हैं. लेकिन आखिर ये होती क्या है और इसका इलाज क्या है. चलिये इसपर विस्तार से बात करते हैं.
यह भी देखें: Gua Sha: हेल्दी स्किन के लिए ट्रेंड में आया गुआ शा, जानिए कैसे करता है काम
स्ट्रॉबेरी लेग्स हाइपरपिग्मेंटेड डॉट्स (Hiperpigmented Dots) होते हैं जो हेयर फॉलिकल की साइट पर दिखाई देते हैं. ये आमतौर पर शेविंग या वैक्सिंग के बाद दिखते हैं लेकिन कभी-कभी ये डेड स्किन सेल्स (Dead skin cells) और Clogged pores यानि कि रोम छिद्रों में जमे ऑयल और बैक्टीरिया की वजह से भी हो सकते हैं.
आसान शब्दों में समझें तो वैक्सिंग के बाद भी पैरों के पोर्स में छोटे-छोटे बाल रह जाते हैं. जो बाल रूट में होते हैं वो डार्क डॉट्स के जैसे दिखते हैं और ये कई बार स्ट्रॉबेरी सीड्स के जैसे दिखते हैं. इस कंडीशन को स्ट्रॉबेरी लेग कहते हैं.
यह भी देखें: Skin Fasting: स्किन फास्टिंग से चेहरे को मिलेगा नैचुरल ग्लो, जानिये क्या है ये ट्रेंडी स्किन केयर प्रोसेस
स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा पाना महंगा नहीं है बल्कि ये बेहद किफायती है. स्किन को रेग्युलर तौर से एक्सफोलिएट करना सबसे अच्छे और इफेक्टिव ट्रीटमेंट में से एक है. दही के साथ दलिया, शहद और पिसी हुई कॉफी का मिश्रण सॉफ्ट और इफेक्टिव एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. स्किन को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाये रखने से आपको टेंडर स्किन पर पड़े स्पॉट्स से छुटकारा पाने में भी मदद मिलेगी
अगर इसके बाद भी स्पॉट्स बने रहते हैं तो स्किन एक्सपर्ट्स सैलिसिलिक एसिड या ग्लाइकोलिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
अगर आप स्ट्रॉबेरी लेग्स से जूझ रहे हैं तो कोशिश करें कि शेव ना करें और बालों को हटाने के लिए दूसरे तरीकों को अपनाएं
अगर आप शेविंग करना पसंद करते हैं तो पुराने या ख़राब रेज़र को यूज़ करने से बचें क्योंकि इससे स्ट्रॉबेरी लेग्स जल्दी बनने लगते हैं. रेज़र यूज़ करने से पहले माइश्चराइज़िंग शेविंग क्रीम लगाना ना भूलें, ऐसा करने से स्किन पर पैच का ख़तरा कम हो सकता है.
गर्म वैक्स और शुगर वैक्स भी स्ट्रॉबेरी लेग्स से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है क्योंकि ये आपके क्लॉग्ड पोर्स को खोलता है और बालों को जड़ों से हटाता है.
और भी देखें: Lipstick for all Skin types: लिप्सटिक के ये शेड हर स्किन टोन के लिए है परफेक्ट, देंगे आपको ब्यूटीफुल लुक