Lip Blushing Treatment: अगर आप भी अपने लिप्स हमेशा पर्फेक्ट (perfect) दिखाने की ख़्वाहिश रखते हैं तो मार्केट (market) में लिप ब्लशिंग नाम का ट्रीटमेंट (treatment) मौजूद है. ये एक सेमी परमानेंट मेकअप प्रोसेस (semi-permanent makeup process) है जो होंठों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है.
इस ट्रीटमेंट में लिप्स पर इंजेक्शन से पिग्मेंटिड इंक डिपॉज़िट की जाती है. जिससे लिप्स भरे-भरे नज़र आते हैं और लिप लाइन भी पर्फेक्ट दिखाई देती है. इस ट्रीटमेंट से अपनी पसंद का कोई भी टिंट पाया जा सकता है. इस ट्रीटमेंट से बिना रीटच के 2 साल तक लिप्स अट्रैक्टिव दिखाई देते हैं.
यह भी देखें: Eye Lash care: पलकों को बिना एक्सटेंशन के लंबा और घना करने के लिए अपनाएं ये तरीके
लिप ब्लशिंग का प्रोसेस 30 मिनट से 1 घंटे में हो जाता है. ट्रीटमेंट के दौरान दर्द महसूस ना हो इसलिए नम्बिंग क्रीम लगाई जाती है. ट्रीटमेंट के बाद हल्की सूजन और रेडनेस हो सकती है. लिप ब्लशिंग कराने में 15 से 25 हज़ार का खर्चा आ सकता है. ध्यान रखें कि ये ट्रीटमेंट आप किसी प्रोफेश्नल से सलाह करके ही कराएं.