Tom Cruise Bird Poop Facial : आपने आए दिन खबरों में टॉम क्रूज़ के तीस दशक (Now and then Tom Cruise) पुराने फोटो देखे होंगे. टॉम क्रूज़ Now एंड Then. 1980 से लेकर अब तक के टॉम क्रूज़ के ये ट्रांसफॉर्मेशन (Tom Cruise transformation) देख एक सवाल जो सबके मन में आता है वो ये है कि आखिर ये कौन सा महामृत्युंजय अमृत पीते हैं. जो कभी बूढ़े नहीं हो रहे. हमेशा स्किन ग्लोइंग और फ्रेश (Tom Cruise skin) लगती है. आखिरकार इनके चेहरे के नूर, टाइमलेस ग्लो और एंटीएजिंग स्किन का राज पता लग गया है.
ये भी देखें: Men Grooming: जब बात आए बियर्ड की तो विजय देवरकोंडा से लें इंस्पीरेशन
टॉम क्रूज़ हमेशा जवान दिखने के लिए एक खास तरह का फेशियल करवाते हैं इस फेशियल को द गाइशा फेशियल (The Gaisha facial) कहते हैं. ये नाइटएंगिल (Nightingale) कहलाए जाने वाले पंछी के बीट से बना है यानी बर्ड पूप. इस पूप को राइस ब्रैन की टॉपिंग दी जाती है. इस फेशियल को नाइटेंगिल फेशियल भी कहते हैं.
अगर आप भी ये फेशियल करवाना चाहते हैं तो बता दें एक बार फेशियल करवाने के लिए आपको 180 यूएस डॉलर यानी 14000 रुपए खर्च करने होंगे.
इसी फेशियल का कमाल है कि टॉम क्रूज़ आज भी इतने यंग और हैंडसम दिखते हैं.