Tomato Benefits for Skin: लाल-लाल रसीले टमाटर(tomato) ना सिर्फ स्वाद (taste) में बढ़िया होता है बल्कि शरीर के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें भारी मात्रा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidants) स्किन को रिपेयर कर उसे रिजुविनेट (rejuvenate) करते हैं. आइये जानते हैं टमाटर से स्किन (skin) को क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
पोर्स को टाइट करता है- टमाटर पोर्स को सिकोड़ने या बंद hone se rokta hai और हमारी स्किन को गंदगी और प्रदूषण से बचाने का एक नैचुरल ट्रीटमेंट है
सनबर्न ठीक करता है- टमाटर विटामिन ए और सी से भरपूर होता है जो सनबर्न और रेडनेस को कम करने में मदद करता है
मुहांसों को रोकता है- टमाटर की एसिडिक प्रोपर्टी स्किन के पीएच लेवल को बनाए रखती है, जिससे स्किन की डीप क्लीज़िंग होती है और जो मुंहासों को होने से रोकती है
ऑयल को कम करता है- टमाटर स्किन की ऑयल इंग्रेडिएंट को कम करता है.. जिससे गैरज़रूरी तेल हट जाता है और स्किन ग्लोइंग दिखती है
एजिंग साइन को कम करता है- टमाटर विटामिन बी से भरपूर होता है, जो झुर्रियां, धब्बे और फाइन लाइन्स जैसे एंटी-एजिंग साइंस को कम करता है