Trash to Treasure: इसका सही एग्ज़ापल देखने को मिला lionize_world_records में. Makeup artist, Jenifer pondicherry ने इस इवेंट को ऑर्गेनाइज किया, जिसमें सभी ने ऐसी ड्रेस पहनी जिसे कपड़ों से नहीं बल्की कचरे से बनाया गया है.
इवेंट में एक गाउन ऐसा दिखा, जिसे कई वेफर्स के पैकेट से बनाया गया और साथ में एक हैंड बैग भी कैरी किया. ब्लैक प्लास्टिक पॉलीथिन से बनी ये मिनी ड्रेस पर लॉग्न वेल भी लगाई गई है. वहीं पेपर प्लेट से बनी ये ड्रेस काफी क्यूट है.
ड्रेस के साथ एक्सेसरीज़ भी पेपर प्लेट से ही बनाई गई हैं. इसके अलावा एक ड्रेस को पिंक कलर के मास्क से बनाया गया तो दूसरी ड्रेस को न्यूज़पेपर से बनाया गया. वहीं एक ड्रेस व्हाइट पेपर से बनाई गई और इसपर एक बो भी लगाया गया.
इसके अलावा कॉटन बॉल्स,प्लास्टिक कप्स और लीफ बोल से भी ड्रेसिस बनाई गई. इसके साथ ही एक आउटफिट को चावल के कट्टे से भी बना दिया गया.
यह भी देखें: Filmfare में Kareena Kapoor Khan पर टिकी सबकी नज़रें, देखें उनकी खूबसूरत साड़ी में क्या है खास