Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज़' ट्रेलर ने सभी को खूब हंसाया है. ट्रेलर लॉन्च के लिए, तृप्ति ने एक शानदार वर्साचे आउटफिट चुना जिसमें स्पेगेटी स्ट्रैप्स, एक थाई-लेंथ स्ट्रेट हेमलाइन है.
ये ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. डीवा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स, न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और पिंक लिप्स रखे. इस आउटफिट की कीमत की बात करें तो ये ₹4,06,234 का है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कहानी विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के ईर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी.फिल्म में विक्की 'अखिल चड्ढा', तृप्ति 'सलोनी' और एमी 'गुरबीर पाजी' का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.तृप्ति ने जहां फिल्म में ग्लैमर का तड़का भी खूब लगाया है, वहीं विक्की और एमी के किरदार भी मजेदार हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़की दो लड़कों के प्यार में है. जब वो प्रेग्नेंट होती है तो कुछ कॉम्प्लिकेशन के कारण दोनों ही उस बच्चे के बाप बनते हैं. बता दें कि आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.
यह भी देखें: Bad Newz Trailer: विक्की कौशल या एमि विर्क, कौन है तृप्ति के बच्चे का बाप?, ट्रेलर देख हंसते रह जाएंगे आप