Botox Mask: न्यू ईयर बस आने ही वाला है और न्यू ईयर पर अक्सर लोग पार्टी करते हैं, कोई घर पर करता है तो कुछ लोग पार्टी करने के लिए बाहर जाना पसंद करते है. अगर आप भी पार्टी में जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी भी स्किन ग्लो करे तो रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) के इस हैक को ट्राई कर सकते हैं.
एक्टर रोशनी चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बोटोक्स मास्क (Botox Mask) बनाने के बारे में बताया है. आइये जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
यह भी देखें: Mira Rajput's DIY Oil: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए ट्राई करें मीरा राजपूत का बताया ये नुस्खा