DIY Face Mask for Summer: गर्मियों का मौसम आते ही स्किन की चिंता होने लगती है. गर्मी में तेज़ घूप, पसीने (sweat) से सन बर्न और रैशेज़ (rashes) हो जाते हैं. इसी से बचने के लिए गर्मियों (summers) में आप कुछ कूल फेस मास्क घर पर बना सकते हैं.
यह भी देखें: Honey Ginger Iced Tea Recipe: गर्मियों में हनी जिंजर आइस टी भुला देगी आपकी चाय पीने की आदत, जानिए रेसिपी
खीरे और तरबूज़ के जूस में 2 चम्मच पाउडर दूध डालें और साथ ही अंडे का सफेद हिस्सा डालकर मिक्सर में पीस लें और स्मूद पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर 30 मिनट के लिए लगाएं और पानी से धो लें.
2 चम्मच एलोवेरा जेल में नींबू मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और पानी से धो लें.
पपीता, तरबूज़, केला और सेब जैसे कुछ फ़ल लेकर ब्लेंडर में पीस लें और पेस्ट बना लें. 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं.
दो चम्मच चंदन के पाउडर में कुछ बूंदे गुलाब जल डालकर मिलाएं और पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को फेस पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें.
कुछ पुदीने की पत्तियां पीसकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को आधे कप मुलतानी मिट्टी के पाउडर में डालकर मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
यह भी देखें: Papaya Face pack: स्किन में नई जान भर देगा पपीता से बना फेस पैक, जानिये घर पर कैसे करें इसे तैयार