Home Remedies for Dark Circles: इसमें कोई दो राय नहीं कि आंखों के आस-पास की स्किन (skin) बेहद नाज़ुक (soft) होती है. आजकल की स्ट्रेसफुल लाइफ (stressful life), नींद पूरी ना होना और दिनभर स्क्रीन (screen) के सामने रहने से आंखों पर असर पड़ता है जिससे डार्क सर्कल होना आम बात हैं. इन्ही डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय (home remedies) बताने जा रहे हैं.
कच्चे आलू को घिसकर उसका जूस निकाल लें, इसके बाद इसे अपनी आंखों के आस-पास लगाएं.
ऐलोवेरा जेल से आंखों के आस-पास उंगलियों से मसाज करें, मसाज करते समय ज़्यादा प्रेशर ना लगाएं. ऐलोवेरा जेल में नींबू का रस, शहद और गुलाब जल भी मिला सकते हैं.
बादाम के तेल से जेंटली मसाज करें. बादाम के तेल में शहद मिलाकर भी आंखों के आस-पास लगाया जा सकता है.
ठंडे दूध में थोड़ा-सा केसर डालकर रखें. इसके बाद कॉटन से आंखों के आस-पास लगाएं.
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक या ग्रीन टी बनाएं और उसके बैग को ठंडा करके आंखों पर लगाएं.
इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप डार्क सर्कल कम कर सकते हैं लेकिन किसी भी तरह की परेशानी हो तो डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें.