Affordable Makeup Cleanser: आजकल हम सभी लोग रोज़ाना मेकअप लगाते हैं और उसके बाद मेकअप हटाने के लिए हमें ज़रूरत होती है एक अच्छे मेकअप रिमूवर (makeup remover) की, जो कि काफ़ी महंगा (expensive) आता है. इसलिए अपने कॉस्मेटिक (cosmetic) का बजट और ना बढ़ाएं और घर में मौजूद कुछ चीज़ों से अपना मेकअप आसानी से हटाएं.
पुराने समय से ही हमारी दादी नानी कच्चे दूध (raw milk) को क्लीन्ज़र की तरह इस्तेमाल करती आ रही हैं. इसलिए कच्चे दूध को कॉटन में लेकर बिना स्किन ड्राई किए अपना मेकअप हटाएं.
कई मेकअप रिमूवर को बनाने में नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाता है. इस में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज़ होती हैं और ये बिना मशक्कत के आसानी से मेकअप हटा देता है.
आप एलोवेरा जेल को भी मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे अच्छे से स्किन पर मसाज करें और फिर कॉटन से पोंछकर फेस वॉश कर लें.
यह भी देखें: Japanese skincare routine: जापानी स्किनकेयर हुआ पॉपुलर, जानें घर पर कैसे करें इसे फॉलो