Facemask for wrinkles: जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे चेहरे पर झुर्रियां (wrinkles) और लकीरें (lines) आने लगती हैं. आजकल समय से पहले झुर्रियों से कुछ लोग परेशान होते हैं और इसका कारण है ख़राब खान पान, प्रदुषण और केमिकल वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स (skincare products) का इस्तेमाल.
यह भी देखें: Face Mask for Summer: गर्मियों में स्किन को तरोताज़ा रखेंगे ये कूल फेस मास्क, मिनटों में ही घर पर बनाएं
झुर्रियों को कम करने के लिए ऐवोकाडो (Avocado) बहुत अच्छा माना जाता है. आज हम आपको एक आसान फेसमास्क बतांएगे. इसको बनाने के लिए एक ऐवोकाडो अच्छे से धोकर काट लें और इसका गूदा निकालकर मिक्सर की मदद से इसका पेस्ट तैयार कर लें और बस आपका फेसमास्क तैयार है.
यह भी देखें: Bubble Face Mask: कैसे करें बबल फेस मास्क का इस्तेमाल, जानिए आसान 5 स्टेप्स
इस फेसमास्क को आप नहाने से 15 मिनट पहले लगाएं. हफ्ते में कम से कम 2 बार इस मास्क को एक महीने तक लगातार इस्तेमाल करें और जल्द ही आपको झुर्रियों में फ़र्क नज़र आएगा.