Celebrity Hair Care: 45 की उम्र पार करने के बाद भी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Actress Twinkle Khanna) के बाल बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं. उम्र के इस पड़ाव में बालों को शाइनी, बाउंसी और हाइड्रेटेड रखने के लिए ट्विंकल खास हेयर रूटीन केयर (Special hair care routine) फॉलो करती हैं. बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर और राइटर (Interior Designer and Writer) ट्विंकल ने हाल ही में बालों और जड़ों को हेल्दी रखने के लिए एक परफेक्ट हेयर मास्क (perfect Hair Mask) शेयर किया है. आइये जानते हैं.
यह भी देखें: गिरते बालों से हैं परेशान, ट्राई कीजिए लाल प्याज़ का रस और भृंगराज, किसी वरदान से कम नहीं ये नुस्खा
दो बड़े प्याज़ लें और छिलका हटा दें
प्याज़ को दो-चार टुकड़ों में काट लें और ब्लेंड कर लें
प्याज के पेस्ट को मलमल के कपड़े में डालकर उसका रस निकाल लें
अब दो बड़े चम्मच प्याज़ के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिला लें
फिर, इस मिश्रण में एक कॉटन पैड भिगोकर स्कैल्प पर लगाएं
अपने बालों को धोने और कंडीशनिंग करने से पहले इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें
अगर आप समय से पहले बाल सफेद होने की परेशानी से जूझ रहे हैं तो, 15 से 20 ताज़े करी पत्ते और दो बड़े चम्मच प्याज़ का रस लें और एक पेस्ट बना लें.
पैक को अपने स्कैल्प पर एक घंटे के लिए लगाएं और माइल्ड शैम्पू से धो लें.
और भी देखें: घर में हैं अगर ये प्रोडक्ट्स तो प्याज के रस में मिलाकर बालों को दें एक नैचुरल, शाइनिंग लुक