एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी खास ड्रेसिंग के लिए जानी जाती है. अब हाल में ही उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेहद अलग अंदाज में दिख रही है. उर्फी अक्सर कम कपड़े पहने देखी जाती हैं, लेकिन इस बार वो रेड कार्पेट पर ऑफ शॉल्डर ब्लैक गाउन पहनी हैं, जिसमें हरी पत्तियों के साथ पीले रंग के फूल नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके इस खास ड्रेस पर तितलियां भी देखने को मिली.
वीडियो में उर्फी पैपराजी से कहती सुनाई दे रही हैं कि आपको मैजिक देखना है, तो सब बैठ जाए। बस फिर क्या अदाकारा एक ताली बजाती है और उनकी ड्रेस से तितलियां और फूल उड़ते नजर आते हैं, जिसे देख पैपराजी और वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं. उर्फी का ये वीडियो अब खूब वायरल भी हो रही है. उनके इस ड्रेस के बाद उनके इस साल होने जा रहे फैशन शो मेट गाला में जाने की चर्चाएं तेज हो गई है.
बता दें कि उर्फी जावेद ने 'LSD 2' से अपना फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है. यह फिल्म साल 2010 में दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी LSD का सीक्वल है. फिल्म के जरिए अब वो एक्टिंग में भी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.
ये भी देखिए: Kapil Sharma का शो दो महीने में ही हो रहा बंद, कीकू शारदा ने दी खुशखबरी