Homemade Natural Shampoo: कौन नहीं चाहता कि उनके बाल (hair) हमेशा सिल्की, स्मूथ और हेल्दी (healthy) रहें. ऐसे बालों के लिए कैमिकल (chemical) से भरे शैंपू नहीं बल्कि नैचुरल शैंपू (natural shampoo) का इस्तेमाल करें. शेफ मेघना कामदार ने घर पर ही इस शैंपू को बनाने का तरीका बताया है.
घर पर शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले रीठा और शिकाकाई के बीज निकाल लें. एक पैन में 2 कप पानी लेकर उसमें आंवला, रीठा और शिकाकाई डालकर तबतक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाए. ठंडा हो जाने के बाद रीठा से सारा पल्प निकाल लें. इस मिक्सचर को छानने के बाद एक थिक शैंपू बनकर तैयार हो जाएगा. इसे बोतल में भरकर स्टोर करें.
इस शैंपू को इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें-