Zeenat Aman: फ़िलहाल भारत में लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) 2023 चल रहा है. इसी बीच डीवा और अभिनेत्री ज़ीनत अमान ने रैंप पर अपनी कॉन्फिडेंस भरी वॉक से जलवा बिखेर दिया. ज़ीनत डिज़ाइनर शाहीन मन्नान (Shahin Mannan) के लिए शोस्टॉपर थीं, इन्होंने अपना नया कलेक्शन लॉन्च किया.
ज़ीनत ने डिज़ाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन से प्रिटेंड थ्री-पीस सूट पहना और काले सनग्लासेस भी लगाए थे. दर्शकों का इनकी वॉक से मन ही नहीं भर रहा था और उनकी लगातार बज रहीं तालियों से समझ आ रहा था कि ज़ीनत ने सभी का दिल जीत लिया है.
यह भी देखें: एक्ट्रेस Sushmita Sen की हुई एंजियोप्लास्टी, जानिए अचानक क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले